Tuesday, October 14, 2025

गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का कनबेरी गौ धाम में हुआ शुभारंभ 

Must Read

गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का कनबेरी गौ धाम में हुआ शुभारंभ

कोरबा । श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा संचालित गौ धाम कनबेरी में आज गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह उपस्थित हुए,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व सभी सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम गौ गोपाल के मंदिर व महाराजा अग्रसेन व गौमाता की पूजा अर्चना की गई,श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया है जिसमें यात्रा कोरबा जिले के लगभग 50 ग्रामों में गौमाता का प्रचार प्रसार किया जायेगा इसके साथ ही गौमाता का पूजन व प्रसाद का वितरण किया जायेगा ।

विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव सिंह नें अपने उदबोधन में कहा कि हमें गौमाता की सेवा करनी चाहिए जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है ,मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने कहा कि आज खुशी का अवसर पर कि गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ हो रहा है जिससे ग्रामों में गौमाता के प्रति जनजागरण होगा जिससे गौमाता की सेवा हो सकेगी इस यात्रा से हमें आने वाले बच्चों को भी गौ सेवा के संबंध में जागृत किया जा सकता है ।

गौरथ में गौमाता कि पूजा अर्चना कि गई व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा झंड दिखाकर गौ रथ को रवाना किया गया । गौ रथ कनबेरी से होते हुए बलपहरी जबेली, रंगवेल सराई श्रृगार अखरापाली नवापार रलिया भिलाई बाजार मुख्य मार्ग होते हुए अन्य ग्रामों में अपनी यात्रा करेगी

अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल व श्रीअग्रसेन गौ सेवा समिति के आनंद किशोर अग्रवाल अध्यक्ष जयंत अग्रवाल राजेश बसावतिया मुकेश बेरलिया राधेश्याम अग्रवाल शंकर लाल अग्रवाल राजकुमार मोदी गोपाल अग्रवाल अनिल अग्रवाल व कनबेरी ग्राम के सरपंच सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थि थे

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस नमस्ते कोरबा। कभी-कभी जीवन में...

More Articles Like This

- Advertisement -