एक मां की गुहार सुन लो सरकार,पांच माह से बेटी लापता,बेटी की तलाश में मां भटक रही है दर,दर
नमस्ते कोरबा :- – कोरबा लक्ष्मण तालाब निवासी राजेश साहू की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू साहू बीते 08 नवंबर 2024 से लापता है। परिजनों द्वारा तत्काल थाना कोतवाली कोरबा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। परिजनों के अनुसार, छठ पूजा के दिन जब पूरा परिवार हसदेव नदी छठ घाट गया था, तब खुशबू घर पर अकेली थी। जब परिवार वापस लौटा तो घर का दरवाजा खुला मिला और खुशबू गायब थी। परिजनों ने रिश्तेदारों व सहेलियों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन पर दिखी खुशबू
परिजनों ने अपनी खोजबीन में रेलवे स्टेशन का फुटेज चेक करवाया, जिसमें खुशबू लाल टॉप पीला प्लाजो पहने हुए दिखाई दी। परिजन आशंका जता रहे हैं कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
लापता पुत्री के पिता राजेश साहू ने बताया कि उन्होंने 08 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तीन महीने बाद भी पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी। इसके अलावा, 05 दिसंबर 2024 और 28 जनवरी 2025 को भी पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच तक नहीं की गई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
परिजनों की अपील
पिता राजेश साहू ने प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की जल्द से जल्द तलाश की जाए और मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए। इस मामले को लेकर परिजनों में गहरी नाराजगी और चिंता है।