फिर हुआ एक ऑडियो वायरल : झूठ का सहारा नहीं लेना है जो सच्चाई है वहीं बोलना है : हितानंद अग्रवाल, देखे पूरी ऑडियो….
नमस्ते कोरबा : कोरबा में सभापति चुनाव के बाद चल रही राजनीति के बाद अब सच समाने आ रहा है, किस प्रकार पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के बातो को कांट छांट कर 6 सेकंड की ऑडियो को हटाया गया था,
अब एक ऑडियो और वायरल हो रहा है जिसमे हितानंद पत्रकार से कह रहे है की झूठ का सहारा नहीं लेना है जो सच्चाई है वहीं बोलना है। इससे पहले वायरल हुए ऑडियो में यह बात काट दी गई थी। किस आशय से उस ऑडियो समाचार को गलत बना कर परोसा गया है जांच का विषय है। 09 सेकंड के ऑडियो से यह बात स्पष्ट है।
इस प्रकार ना जाने कितने झूठ का सहारा ले कर ऑडियो को नाट्यक्रम में प्रस्तुत किसके इशारे में किया गया है या हितानंद अग्रवाल को बदनाम करने बनाया गया है। ऑडियो में यह भी सुन सकते है किस प्रकार फोन करने वाला गलत बोलने सुनियोजित प्लानिंग के तहत हितानंद अग्रवाल को उकसा रहा है।
इस बात का खुलासा जरूरी है यह साजिश किसकी है, तथाकथित पत्रकार और युट्यूब चैनल को किसने प्रायोजित कर हितानंद अग्रवाल के पीछे लगाया है, कौन है जो कोरबा में संगठन को बदनाम करना चाहता है, कौन जांच समिति को गुमराह करना चाह रहा है ऐसे सवालो की कतार लंबी है। झूठ कितना भी दिखाया जाए सच के सामने नही टिका है।
देखें पूर्व में वायरल हुआ ऑडियो
Read more:- पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग