Saturday, December 27, 2025

कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता..500 किलो गांजा किया जप्त.. कंटेनर से उड़ीसा से यूपी जा रहे थे खपाने नशे के सौदागर..

Must Read

कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता..500 किलो गांजा किया जप्त.. कंटेनर से उड़ीसा से यूपी जा रहे थे खपाने नशे के सौदागर..

नमस्ते कोरबा :- उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की इनपुट मिली थी। इस पुख्ता सूचना के आधार पर आज कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर पुलिस टीम ने कंटेनर को जब्त कर गांजा बरामद किया है।

गौरतलब है कि कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थानेदारों द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पुलिस को गांजे का बड़े खेप उड़ीसा से निकलने की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम को अलर्ट कर नेशनल हाइवे से गुजरने वाली संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने की निर्देश दिया गया था। सोमवार की शाम पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के मुताबिक संदिग्ध ट्रक कंटेनर के सुतर्रा से अंबिकापुर की ओर जाते देखा गया। पुलिस ने तत्काल कंटेनर को रूकवाकर उसकी जांच की गयी।

जांच में पुलिस ने कंटेनर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया। जिसका वजन 500 किलो से ज्यादा होने की बात कही जा रही है।पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। देर रात तक पुलिस द्वारा जब्त गांजे का वजन कर इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी की गयी।

Read more:- *राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पर्यटन स्थल बुका का किया भ्रमण*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -