Wednesday, August 20, 2025

कोरबा में लिव इन का खतरनाक अंजाम,शिक्षक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Must Read

कोरबा में लिव इन का खतरनाक अंजाम,शिक्षक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

नमस्ते कोरबा :- कोरबा पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक ने ही महिला की हत्या की थी, फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। घटना पाली थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, 3 मार्च को पाली थाना क्षेत्र के गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे महिला की अधजली लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और धारा 194 बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और साक्ष्यों के आधार पर मृतिका की पहचान थाना कोरबा के ग्राम लाद निवासी शशिकला पुलस्त के रूप में की गई। पुलिस ने युवती की अंगूठी और ब्रेसलेट के आधार पर उसकी पहचान की थी।

इधर, पुलिस पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत के साथ रह रही थी। पुलिस ने बिना देरी किये संदेही मिलन दास को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और हत्या करने की बात कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वो हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था और मृतिका शशिकला उसकी प्रेमिका थी।

मृतिका उसके साथ ही रह रही थी। शशिकला उससे आये दिन पैसों की मांग करती थी, नहीं देने पर धमकी देती थी। इस बात से परेशान होकर उसने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची।

28 फरवरी की रात करीब 11-12 बजे के बीच ड्राइवर के साथ मिलकर शशिकला की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने अपनी स्काॅर्पियों में डालकर बगदरा जंगल ले गये। यहां पर शव के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिये।

घटना के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने घर आ गये। पुलिस ने मामले में शिक्षक मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read more:- प्राकृतिक गुलाल से गाल होंगे गुलाबी,महिलाएं पलाश, गुलाब और गेंदा के फूलों से बना रहीं हर्बल गुलाल

कोरबा के जंगल में मोर नाचा किसने देखा,आपने नहीं देखा तो जरूर देखें यह वीडियो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -