Sunday, February 23, 2025

प्रेमिका को पाने प्रेमी पहुंचा सिविल लाइन थाना, पुलिस से कहने लगा प्रेमिका नहीं मिली तो कर लूंगा खुदकुशी

Must Read

प्रेमिका को पाने प्रेमी पहुंचा सिविल लाइन थाना, पुलिस से कहने लगा प्रेमिका नहीं मिली तो कर लूंगा खुदकुशी

 

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है।

कोरबा के सीविल लाईन थाना में मौजदू इस युवक का नाम आशुतोष वर्मा है। रिस्दी क्षेत्र का निवासी आशुतोष पर प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा है,कि अपनी प्रेमिका को पाने वह थाना पहुंच गया और पुलिस से कहना लगे,कि उसे अपनी प्रेमिका चाहिए,अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगा।

आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है. वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया.प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था.

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

युवक की यह हरकत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। थाना परिसर में मौजूद लोग भी यह ड्रामा देखकर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसे आधुनिक दौर के असफल प्रेम की दर्दनाक कहानी बताया, तो कुछ ने युवक की हरकत को बेवकूफी करार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक को काउंसलिंग दी जा रही है।

Read more :- प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो से मिलीं महापौर संजू देवी राजपूत, नगर विकास पर हुई चर्चा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,050SubscribersSubscribe
Latest News

पाली महोत्सव :- कलेक्टर और एसपी ने किया पाली महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पाली महोत्सव :- कलेक्टर और एसपी ने किया पाली महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -