जिले में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई
नमस्ते कोरबा। जिले में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एसईसीएल की कालोनी प्रगति नगर बी टाईप 277, दीपका में रहने वाले एसएन चतुर्वेदी और पत्नी रामकली चतुर्वेदी कार से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गृह ग्राम रीवा मध्यप्रदेश गए थे।
वहां से वापस दीपका आ रहे थे कि कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर मार्ग में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटने से पति-पत्नी की जान चली गई। कार वे स्वयं चला रहे थे कि सम्भवत: झपकी आने के चलते यह हादसा हो गया।
मृतक एसएन चतुर्वेदी SECL दीपका में डंपर आपरेटर थे। हादसे की जानकारी उपरांत सहकर्मियों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद रीवा में पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Read more :- कौन बनेगा सभापति :महापौर के नतीजे के बाद सभापति पद को लेकर रेस में कई नाम
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुईं नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत, भक्तों संग की आरती