नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद
नमस्ते कोरबा : पूजा करने आए शख्स के द्वारा पुजारी का मोबाइल पार कर दिया गया पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई, घटना नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर की है जहां प्रतिदिन की भांति मंदिर के पुजारी नागेश्वर पुरी गोस्वामी ने मंदिर में पूजा करने के बाद अपना मोबाइल आसन में रख दिया था,वहीं पास में पूजा कर रहे व्यक्ति ने मौका देखते ही मोबाइल अपनी जेब पर रख लिया और मंदिर से रफू चक्कर हो गया हो गया,
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इससे पहले उस व्यक्ति को मंदिर में कभी नहीं देखा गया था ऐसा लगा मानो कि वह चोरी करने की नीयत से ही मंदिर में घुसा था और उसे मौका मिलते ही उसने मोबाइल चोरी कर लिया, बरहाल मंदिर के पुजारी ने मोबाइल चोरी की घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में कर दी है,

Read more :- कोरबा में तीन दोस्तों की एक साथ जल समाधि,चौथे दिन मिली तीनों लाश







