Wednesday, February 5, 2025

फ्लोरा मैक्स ठगी : 10 से 12 हजार महिलाएं करेंगी चुनाव बहिष्कार,मंत्री के बयान से आहत, ठोस कार्रवाई की मांग

Must Read

फ्लोरा मैक्स ठगी : 10 से 12 हजार महिलाएं करेंगी चुनाव बहिष्कार,मंत्री के बयान से आहत, ठोस कार्रवाई की मांग

नमस्ते कोरबा:- फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं का संघर्ष लगातार जारी है। पीड़ित महिलाओं ने सोमवार को एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो वे नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगी।

मंत्री के बयान से आहत, ठोस कार्रवाई की मांग

पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मंत्री के बयान ने उनके घावों को और गहरा कर दिया है। उनका कहना है कि बार-बार की गई कोरी घोषणाओं से अब उनका विश्वास उठ चुका है और वे सिर्फ ठोस कार्रवाई चाहती हैं। महिलाओं ने प्रशासन से फ्लोरमैक्स ठगी कांड में त्वरित कार्रवाई और उनकी गाढ़ी कमाई लौटाने की मांग की।

10 से 12 हजार महिलाएं करेंगी चुनाव बहिष्कार

महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो कोरबा नगर निगम क्षेत्र की करीब 10 से 12 हजार पीड़ित महिलाएं चुनाव का बहिष्कार करेंगी। यही नहीं, जिलेभर की 30 से 40 हजार महिलाएं भी चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर रही हैं।

क्या है फ्लोरा मैक्स ठगी कांड?

फ्लोरा मैक्स कंपनी ने जिलेभर में महिलाओं को लुभावने निवेश योजनाओं का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। जब कंपनी अचानक बंद हो गई, तब महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में प्रशासन और पुलिस से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पीड़ितों को कोई ठोस राहत नहीं मिली है।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा प्रत्याशी राजू दास दीवान का सघन जनसंपर्क, विधायक प्रेमचंद पटेल भी हुए शामिल

कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा प्रत्याशी राजू दास दीवान का सघन जनसंपर्क, विधायक प्रेमचंद पटेल...

More Articles Like This

- Advertisement -