दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह को पकड़ा,8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
नमस्ते कोरबा : कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि 9 संदेहियों को थाने लाया गया था, जिनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more :- यातायात पुलिस और निगम की टीम एक बार फिर कार्यवाही का डंडा लेकर सड़क व्यवस्था के सुधार अभियान में उतरी