टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के सिर्फ दो कार्यकर्ता थे साथ, इसलिए नाम लिया वापस,नाम वापस लेने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी का बयान
नमस्ते कोरबा. वार्ड क्रमांक 18 के कांग्रेस प्रतायशी श्री हरिश उर्फ़ विक्की ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी किया। वीडियो में कहा किसी तरह का दबाव नहीं, टिकट देने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का नहीं मिल रहा था साथ, दो कार्यकर्त्ताओ के साथ ही घूम रहा था।
श्री हरीश ने ये भी कहा की निर्वाचित हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन द्वारा विकास कार्यों से प्रभावित होकर नाम वापसी लिया है।
गौरतलब है की एक दिन पहले वार्ड 18 से नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वार्ड से सिर्फ 2 प्रत्याशी ही मैदान में थे, कांग्रेस प्रतायशी ने नाम वापस ले लिया है।
कांग्रेस डूबती नाँव, चुनाव में हताशा से कार्यकर्ता ही नहीं दे रहे कांग्रेस का साथ: मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सपना चौहान के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस डूबती नाँव हैं, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में कोरबा शहर से करारी हार के बाद अब निकाय चुनाव में भी हार देखते हुए कार्यकर्ता पूरी तरह से हताशा में चले गए है। इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं। कांग्रेस से अपना ही घऱ नहीं संभल रहा है।
Read more :- महाराणा प्रताप नगर में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी महंत का जनसपंर्क,वार्डवसियों का मिल रहा जबदस्त समर्थन
बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी व अन्य सामान बरामद