Wednesday, October 15, 2025

बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी व अन्य सामान बरामद

Must Read

बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी व अन्य सामान बरामद

नमस्ते कोरबा : कटघोरा में बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से डकैती के मामले में कटघोरा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए पूरे नकदी, लैपटॉप, मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर लिया है। वहीं, मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। 28 जनवरी को बैंक रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव जब फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे, तभी आरोपियों ने 15 दिनों की रेकी के बाद उन्हें आछी दादर नान बांका के कच्ची सड़क व निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास मौका देखकर घेर लिया। आरोपियों ने चाकू की नोक पर उन्हें धमकाकर 42,290 रुपये नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट लूट कर फरार हो गए।

एजेंट ने घटना की शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई। कटघोरा थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल में जुट गई। कार्रवाई में आरोपियों की पहचान कर टीम के साथ घेराबंदी की गई। इसमें तीन आरोपी राजपाल चौहान (21), आशीष चौहान (21) और सूरज चौहान (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें वारदात को पांच लोगों मिलकर अंजाम देना बताया। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट ने 42,290 रुपये नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपी राजपाल चौहान पूर्व में डकैती के मामले में जेल जा चुका है। इसकी हिस्ट्री सीट चेक की जा रही है, जिसके बाद संगठित अपराध की धारा जोड़ी जाएगी।

Read more :- कोरबा में देशभक्ति और श्रद्धा का बेजोड़ मेल, भोलेनाथ से पहले रोज होती है भारत माता की आरती

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -