सराफा कारोबारी की हत्या : कोरबा जिले के सभी सराफा कारोबारियों ने दो दिनों तक अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया
नमस्ते कोरबा : सराफा कारोबारी की निर्मम हत्या को लेकर कोरबा सराफा एसोसिएशन में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में कोरबा जिले के सभी सराफा कारोबारियों ने दो दिनों तक अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की जांच ओर तफ्तीश से वे संतुष्ट है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को भी समय देने की जरुरत है।
Read more :- सराफा व्यवसायी की हत्या : IG पहुंचे कोरबा,घटना स्थल का लिया मुआयना,मीडिया से कहा फरार आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सर्राफा व्यापारी श्री गोपाल राय सोनी के निवास स्थान टीपी नगर पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के साथ घटना का लिया जाएजा।
परिवार जनों से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना के हर संभावित पहलू पर बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के निर्देश दिए।