कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति की मिली रक्तरंजित लाश,
नमस्ते कोरबा : कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र के डेंगूरडीह गांव में सड़क किनारे बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकुमार रतिया के रूप में हुई, जो इसी गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने टंगिया के साथ हिरासत में लिया है जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक रामकुमार मजदूरी करता था। उसकी शादी 22 साल पहले अंगूरी बाई से हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर दूसरी शादी कर चुकी थी। रामकुमार अपने बेटे के साथ रहता था। शुक्रवार शाम को उसे आखिरी बार अपने घर के पास सड़क किनारे टहलते हुए देखा गया था। कुछ समय बाद उसकी लाश रक्तरंजित हालत में बस स्टैंड के पास मिली। पुलिस के द्वारा मामले की विस्तृत जनकारी आज दिए जाने की उम्मीद है,
Read more :- *कलकत्ता मे आयोजित राष्ट्रीय भारत संस्कृति उत्सव 2024 मे संदीप शर्मा को मिला प्रथम स्थान*