बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोरबा में दिखा जमकर आक्रोश, हजारों की भीड़ रही मौजूद
नमस्ते कोरबा :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को सुभाष चौक पर विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसमें जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों एवं अन्य समाज के हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई , कार्यक्रम के अंत में रैली के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित किया गया,
सुभाष चौक पर दोपहर 2:00 कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। बता दे की पिछले काफी समय से बांग्लादेश की राजधानी सहित कई क्षेत्रों में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उनके परिजनों पर हमले बढ़े है। उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है,
Read more :- डबरीनुमा तालाब में गिरा हाथी का बच्चा,डबरी से बाहर निकलने की जद्दोजहद,ग्रामीणों की मदद से निकला बाहर,देखिए यह वीडियो
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पटना साहिब पहुंचे की अरदास,मत्था टेक कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना