कोरबा जिले का वन क्षेत्र जंगली हाथियों का अघोषित अभ्यारण बना,हाथियों को कभी सड़क पार करते तो कभी किसी घर पर आक्रमण करते तो कभी जल क्रीड़ा करते देखा जा सकता है
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले का वन क्षेत्र जंगली हाथियों का अघोषित अभ्यारण बन गया है। इन हाथियों का कभी सड़क पार करते तो कभी किसी घर पर आक्रमण करते तो कभी जल क्रीड़ा करते बनाया गया वीडियो खूब वायरल होता है.
एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जो की कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के गांव तनेरा का है. तालाब में हाथियों के साथ बेबी एलिफेंट भी देखे जा सकते हैं. अपने बच्चों को लेकर हाथियों का परिवार काफी संवेदनशील होता है. बच्चों की सुरक्षा के लिए कई बार हाथी काफी आक्रामक भी हो जाते हैं. वन विभाग के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें और ना ही उनके पास जाने का प्रयास करें,
Read more :-*बालको में कला एवं साहित्य का रहा समृद्ध इतिहास*