अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही,वाहन चालक वाहन छोड़कर भागे,देखे वीडियो
नमस्ते कोरबा : कोरबा बाल्को रोड पर स्थित बैचिंग प्लांट में अवैध रेत डंप करने की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियों को मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आज सुबह खनिज विभाग का अधिकारी दलबल सहित बैचिंग प्लांट पहुंचे, इस दौरान प्लांट के बाहर रेत से भरी 30 से 40 छोटी बड़ी गाड़ियां खड़ी थी. खनिज विभाग के अधिकारियों को देखकर सभी वाहन चालक वहां से फरार हो गए, अधिकारियों द्वारा 15 से 20 गाड़ियों पर जपती की कार्यवाही की गई है.
विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरबा बाल्को रोड में स्थित बैचिंग प्लांट के अंदर अवैध रेत भंडारण की सूचना मिली थी जिस पर यह कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि कई गाड़ियां बिना वैधानिक दस्तावेज के रेत का परिवहन कर रही थी उन पर कार्यवाही की जा रही है,
रेत का अवैध परिवहन करने वाले तस्करों द्वारा हाथ से लिखी रायल्टी पर्ची का इस्तेमाल परिवहन के लिए किया जा रहा है. इतना ही नहीं एक दिन पुरानी पर्ची में भी परिवहन किया जा रहा था जिस पर भी कार्रवाई करने के बाद खनिज अधिकारी ने की है,
मीडिया से चर्चा करते हुए खनिज विभाग के अधिकारी ने कहा कि बैचिंग प्लांट को विधिवत नोटिस जारी कर रेत भंडारण के संबंध में जानकारी ली जाएगी और संतोष जनक जवाब ना मिल पाने पर खनिज विभाग अधिनियम के तहत बैचिंग प्लांट के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी
आपको बता दें कि कोरबा बालको रोड में स्थित बैचिंग प्लांट हमेशा विवादों में घिरा रहा है इसके पूर्व भी नगर निगम द्वारा बैचिंग प्लांट को सील करने की कार्यवाही की गई थी,