नमस्ते कोरबा ::अपराध पर अंकुश लगाने एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शहर में अन्य प्रांतों से आकर व्यवसाय कर रहे हैं मुसाफिरों,ठेले, गुमटी दुकानदारों एवं फेरी कर सामान बेचने वालों पर सतत निगरानी रखने हेतु एवं असामाजिक तत्व व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 19/03/2021 को नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली,उरगा, करतला एवं पुलिस सहायता केंद्र सी.एस.ई.बी, रामपुर,मानिकपुर अंतर्गत बाहर से व्यवसाय करने आए मुसाफिरों,फेरी वालों तथा ठेला लेकर सामान बेचने वाले का औचक निरीक्षण किया गया। इस सघन चेकिंग के दौरान करीब 70 मुसाफिरों के नाम एवं स्थाई पता व व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही शहर में मुसाफिरों के रूप में ठहरने के स्थान,दुकान आदि की चेकिंग किया गया ।मुसाफिरों को निर्धारित समय तक तथा निर्धारित स्थानों पर व्यवसाय करने हेतु सख्त हिदायत देते हुए अपने आने जाने की जानकारी पुलिस थाने में नोट कराने निर्देशित किया गया। भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।