साप्ताहिक बाजार से खरीददारी कर घर वापस लौट रहे ग्रामीण की चलती गाड़ी में लगी आग, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : साप्ताहिक बाजार से खरीददारी कर घर वापस लौट रहे ग्रामीण की बाइक में आग लग गई।घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नुनेरा की है। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार अशोक मरावी का पुत्र राजेश कुमार साप्ताहिक बाजार के पास स्थित राशन दुकान राशन लेने के लिए जा रहा था कि मोटरसाइकिल में शॉर्ट-सर्किट से देखते ही देखते आग धधकने लगी।
नमस्ते कोरबा न्यूज़ के youtube चैनल को subscribe करें और bell icon को दबाएं.. जल्दी करें सब्सक्राइब ताकि आप हमेशा नमस्ते कोरबा न्यूज़ के साथ update रहे..🙏
चलती गाड़ी में लगी आग के कारण कार्बोरेटर से धुआं निकलते देख चालक राजेश कुमार मरावी ने गाड़ी खड़ा कर खुद को बचाया। बीच सड़क पर खड़ी बाइक धू-धू कर जलती रही और तेज उठती लपटें आसपास मजूद लोगों को डराती रहीं। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई और उसका सिर्फ ढांचा ही शेष रह गया।