खरमोर स्थित मकान से किया गया जहरीले करैत सांप का रेस्क्यू,देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के खरमोरा के शांति विहार के एक मकान में परिवार वालों बड़े से सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी आरसी.आर एस के सदस्य सर्प मित्र उमेश यादव को दी.
उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.सर्पमित्र ने बताया की इंग्लिश में इसे कॉमन करैत के नाम से जाना जाता हैं इसमें न्यूरोटॉक्सिक नाम का ज़हर पाया जाता हैं.
यह सर्प बहुत ही खतरनाक होता है ये सांप अक्सर रात के समय में निकलकता हैं और बिस्तर पर चढ़के सोए हुए लोगों को काट लेता है इसके दांत इतने छोटे होते हैं कि जब यह काटता है तो किसी को पता भी नहीं चल पाता और हमारे भारत देश में हर साल हजारों लोगों की मौत इसी सांप के काटने से होती हैं सावधानी जरुर रखें घर की सफाई रखें रात में मच्छरदानी लगाकर सोए.
जब भी सांप काटे तो कृप्या झाड़ फूंक के चक्कर में बिलकुल न पड़े समय से उपचार के लिए अपने नज़दीकी अस्पताल जाएं, सांप दिखने पर उन्हें मारे नहीं हमसे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें हम उन्हें सुरक्षित पड़कर जंगलों में छोड़ेंगे.
9399147561, 9827917848
917389591440,7000544421