Wednesday, October 15, 2025

चौपाटी के रूप में तब्दील होता महाराणा प्रताप नगर का मुख्य मार्ग,दुर्घटना की बनी रहती है आशंका,पूर्व में सड़क दुर्घटना एक युवती की हो चुकी है मौत

Must Read

चौपाटी के रूप में तब्दील होता महाराणा प्रताप नगर का मुख्य मार्ग,दुर्घटना की बनी रहती है आशंका,पूर्व में सड़क दुर्घटना से एक युवती की हो चुकी है मौत

नमस्ते कोरबा : बीते कुछ वर्षों में शहर का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जहां ठेला और गुमटी वालों ने कब्जा न कर रखा हो, इस पर नगर निगम का ध्यान लगातार दिलाए जाने के बावजूद भी सही ढंग से कार्यवाही नहीं होने की वजह से उनकी हौसले बुलंद है और जहां-जगह मिल रही है वहां कब्जा जमाया जा रहा है,

घंटाघर से महाराणा प्रताप नगर के मुख्य मार्ग में दोनों और इसी प्रकार ठेला और गुमटी वालों ने कब्जा कर लिया है और अपनी दुकानदारी चला रहे हैं, आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है और शहर में महाराणा प्रताप नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पूजा उत्सव पूरे 9 दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है वर्तमान में जिस तरह सड़क के दोनों और कब्जा होते जा रहा है, निश्चित ही लोगों की परेशानियां बढ़ेगी और दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहेगी,

सड़क से लगा हुआ ही महाराणा प्रताप नगर का उद्यान है जिसमें शाम होते ही बच्चों की भीड़ बनी रहती है,वहीं दूसरी ओर इन ठेला और गुमटियों में भी भीड बढ़ जाती है, विगत साल में इसी मार्ग में सड़क दुर्घटना के दौरान युवती की मौत भी हो चुकी है, यही हाल सुभाष चौक से डॉ राजेंद्र प्रसादनगर जाने वाले मार्ग का है, वहांं भी सड़क के दोनों और बेतहाशा कब्जाा हो रहा है,

नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के द्वारा जिले में पिछले कई वर्षों से ठेला का आवंटन बंद है फिर भी लोगों को नगर निगम द्वारा आवंटित ठेला क्रमांक मिल रहा है जो जांच का विषय है, निगम के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि शहर को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित यातायात के लिए सड़क के किनारे हो रहे बेजा कब्जा पर तत्काल कार्यवाही करें,

Read more:- चौपाटी के रूप में तब्दील होता महाराणा प्रताप नगर का मुख्य मार्ग,दुर्घटना की बनी रहती है आशंका,पूर्व में सड़क दुर्घटना एक युवती की हो चुकी है मौत

*श्रम मंत्री श्री देवांगन ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस नमस्ते कोरबा। कभी-कभी जीवन में...

More Articles Like This

- Advertisement -