कोरबा में बच्चों का खतरनाक स्टंट,उफनती नहर में लगा रहे छलांग
नमस्ते कोरबा : जिले में हसदेव नदी से नहर में पानी छोड़ा गया है. इससे गांव के लोगों व किसानों को जल संकट की समस्या से राहत मिलेगी. इस बीच शहर के कुछ नहर किनारे बसे बस्ती के बच्चे नहर में घण्टों नहाने चले जाते है. नहर में पानी के तेज बहाव में छलांग लगाते हैं.
शहर के राताखार, इमलीडुग्गू, सुनालिया,सीतामढ़ी नहर के पुल के ऊपर से खतरनाक स्टंट करते ये बच्चे बिल्कुल कम उम्र के होते हैं और खेलते-खेलते नहर में नहाने लगते हैं. ऐसे में थोड़ी सी चूक और लापरवाही किसी अनहोनी का कारण बन सकती है. नहर के आसपास न कोई निगरानी रहती है और अगर संकट आ जाये तो मदद भी मिलना असंभव है.
लेकिन दूसरी ओर मुख्य नहर में ऐसे जगहों पर न कोई चेतावनी है और न ही निगरानी. कोरबा जिला में अलग-अलग समय में कई बच्चों की नहर में डूबने से मौत भी हुई है. फिर भी इस खतरे को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
सिर्फ मजे के लिए ये नासमझ बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं नहर के पानी को देखकर जहां बड़े-बड़ों के होश उड़ जाते हैं वहीं ये बच्चे नहर में पुल से कुद कर खतरनाक छलांग लगा कर खुश हो रहे हैं,