प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हावी,वसूली का VIDEO वायरल हुआ तो जनपद में मची हड़कम्प,जांच का आदेश
नमस्ते कोरबा : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हावी है। हालांकि अधिकारी इस तरह की बातों से इनकार करते रहे हैं लेकिन समय-समय पर इनके ना चाहते हुए भी यह उजागर हो ही जाता है। एक ऐसा मामला कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम पंचायत श्यांग क्षेत्र के रोजगार सहायक के बारे में सामने आया है।
उसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास शाखा के कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ से चर्चा करने पर 25000 रुपये कमीशन के तौर पर लिए जाने की बात कर रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास हितग्राही चमरीन बाई से कमीशनखोरी हो रही है,
वायरल वीडियो श्यांग क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के एक हितग्राही के घर का है। श्यांग के रोजगार सहायक हितग्राही के घर जाकर शासन से जारी रकम के एवज में कमीशन मांग रहे हैं। हितग्राही का देवर वीडियो में कहते सुनाई दे रहा है कि पहले ही 35 हजार कमीशन दे चुके हैं तो फिर 10 हजार क्यों दें, कौन साहब मांग रहा है उससे बात करवाइए।
इतने में रोजगार सहायक मोबाइल से कॉल कनेक्ट करते हुए जनपद कोरबा में पदस्थ पीएम आवास के अधिकारी से बात करवाता है। पीएम आवास योजना वाले साहब कह रहे हैं कमीशन तो देना पड़ेगा, सिस्टम में है तभी अगला किश्त जारी होगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनपद पंचायत में खलबली मच गई है। जनपद सीईओ इंदिरा भगत ने मामले की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।