Thursday, October 17, 2024

यह कोई महल नहीं है साहब शहर का पुलिस चौकी है,चौकी परिसर को किया गया तिरंगामय.वीडियो देखकर आप भी करेंगे इसकी खूबसूरती की तारीफ

Must Read

यह कोई महल नहीं है साहब शहर का पुलिस चौकी है,चौकी परिसर को किया गया तिरंगामय.वीडियो देखकर आप भी करेंगे इसकी खूबसूरती की तारीफ

 

नमस्ते कोरबा : जिले के सभी शासकीय कार्यालयों सहित सभी थाने व चौकी में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही कार्यालय को तिरंगामय साज-सज्जा से सुसज्जित भी किया जा रहा है।इस बार जिले के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी में लगा तिरंगा गुब्बारा और जगमगाती रंग बिरंगी रौशनी की चर्चा खूब हो रही है।

इस चौकी को तिरंगा गुब्बारों और जगमग करती रंग बिरंगी रौशनी बिखेरती लाईट से सराबोर कर दिया गया है, जिसकी मनमोहक खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है।

सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराने और भवनों को सजाने रंग बिरंगी रोशनी वाली जगमग लाइटें भी लगाई गई है। इसी तरह जिले के सभी थाना एव चौकियों को भी सजाया गया है जिसमें जिले के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी की सजावट देखते ही बन रही है।

पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी के भवन को तिरंगा गुब्बारों और रंग बिरंगी झालर लाईट से सजाया गया है। साज सज्जा के बाद पूरा चौकी तिरंगामय हो गया है। यहां से गुजरने वाले हर कोई इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

इस पुलिस चौकी में कर्तव्यपथ पर डटे रहने वाले पुलिसकर्मियों ने अपनी कर्मभूमि को ऐसे सजाया है, कि उस पर नजर पड़ते ही हर नागरिक देश की आजादी के अनुपम उत्सव में खुद-ब-खुद शामिल होने का आतुर हो जाए। शहर की सीमा में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ का इस अंदाज में स्वागत अनुकरणीय है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी।

Read more:-*सामाजिक सद्भावना एवं एकता का संदेश देने तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन,कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा दौड़ को किया रवाना*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -