Tuesday, August 19, 2025

ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र : जिले से 50 हजार रक्षा सूत्र भेजा गया सरहद पर,ताकि हर जवान के हाथों में रक्षाबंधन के दिन राखियां सजी रहे

Must Read

ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र : जिले से 50 हजार रक्षा सूत्र भेजा गया सरहद पर,ताकि हर जवान के हाथों में रक्षाबंधन के दिन राखियां सजी रहे

नमस्ते कोरबा : ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम का लक्ष्य जवानों को रक्षाबंधन के लिए राखी भेजना है ताकि हर जवान के हाथों में रक्षाबंधन के दिन राखियां सजी रहे. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सैनिकों ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से राखियां जमा की है. इन राखियों को सेना मुख्यालय में दिया जाएगा. सेना मुख्यालय से यह राखियां देश के अलग अलग हिस्सों में तैनात इंडियन आर्मी के जवान, एयर फोर्स, नेवी पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को मुख्यालय से भेजी जाएगी.

इसी कड़ी में कोरबा जिला से सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत जिला कोरबा की महिला मोर्चा एवं सभी राष्ट्रभक्त सामाजिक संगठनो द्वारा परशुराम भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह राणा (पूर्व सैनिक), डीके सिंह (पूर्व सैनिक), देवेंद्र पांडे (जिला सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष), डॉ. राजीव सिंह (भाजपा जिलाध्यक्ष), मंजू सिंह (प्रदेश कार्य समिति सदस्य), वैशाली रत्नपारखी (महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष) सामाजिक प्रमुख महिलाएं कामायनी दुबे, निधि तिवारी, एवं ब्राह्मण समाज, लायंस क्लब, सरस्वती शिक्षा संस्थान, रोशनी शिशु मंदिर, महिला मोर्चा की कोसाबाड़ी, बालको मंडल की बहने दुर्गा वाहिनी की बहने उपस्थिति रही एवं सफल कार्यक्रम हुआ

सिपाही रक्षा सूत्र संकलन में कोरबा जिले से 50000 की संख्या में रक्षा सूत्र सरहद में रक्षा कर रहे सिपाहि भाइयों के लिए भेजा गया,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सालों देश की सेवा की. इस बीच पर्व त्यौहार के दिन मन अजीब सा रहता था. किसी भी साल मेरी बहन की राखी मुझे नहीं मिली. यही कारण है कि इस अभियान के जरिए देश के जवानों तक देश की बहनों की राखी भेज रहे हैं ताकि कोई भी सैनिक राखी के दिन अपनी बहन को मिस न करे.”

Read more:- Sunday special : कोरबा के जंगलों में बादलों का झुंड दे रहा है मानसून की बधाई, देखें वीडियो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -