*सफाई व्यवस्था* स्कूल के पास लगा कचरे का ढेर,कीचड़ व दुर्गंध के बीच निकल रहे विद्यार्थी व राहगीर
नमस्ते कोरबा : पंप हाउस वार्ड में स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने कचरे के ढेर होने से आ रही दुर्गंध से छात्र और शिक्षक के साथ-साथ आसपास के रहने वाले और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर दिन यहां कचरा फैला रहता है़ वहीं पर पशु भी अपना डेरा लगाये बैठे रहते है़ नगर निगम की ओर से एक दिन कचरा उठाने के बाद दूसरे दिन स्थिति जस की तस बन जाती है़ बारिश का मौसम होने से कचरा पूर्णत: सड़ गल कर बदबू व दुर्गंध फैलती है़,
स्कूल जाने वाले मार्ग में कचरा डंप रहने से छोटे बच्चों में डेंगू व संक्रामक बीमारियों का डर बना हुआ है़ इस स्थिति में स्कूल के सामने ही पड़ा कचरा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है,
स्कूल के मुख्य द्वार के सामने ही पानी भरने की वजह से कीचड़ की स्थिति निर्मित हो गई है, सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि वार्ड के पार्षद नगर निगम के महापौर हैं और उनके ही वार्ड में स्थिति इतनी खराब है,
मुख्य मार्ग से स्कूल पहुंचने वाली सड़क भी अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिस पर भी नगर निगम एवं secl के अधिकारियों को ध्यान देना होगा,