भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने किया शांतिनगर बस्ती मे पट्टा की मांग
नमस्ते कोरबा : बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन आज शांतिनगर वार्ड क्रमांक 61 मे किया गया। जिसमे मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैल राठौर मौजूद रही।
शिविर मे नागरिको द्वारा राशन कार्ड, नाली,जलकर, सफाई, राजस्व वसूली, संपत्ति पेंशन सहित अन्य समस्याओं का आवेदन लिया गया। इस दौरान शांति नगर के युवाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष से पट्टे की मांग की जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने कहा कि कोरबा विधायक एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन इस दिशा में प्रयासरत है और जल्द सभी लोगों को पट्टा मिलेगा,
इस अवसर मे भागवत विश्वकर्मा, मुकुल कर्ज लखून राठौर, सुनिता पाटले, कविता,संतोष राठौर (विधायक प्रतिनिधि) शालिक दुबे, युवा कार्यकर्ता अभिलाष यादव, शाघवेंद्र पटेल, कमलजीत, राजेश पटेल, अभिषेक पटेल (विद्यालय विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
*नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें*