कोरबा नगर निगम IAS के नए बैच के अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर बनकर रह गया है, जहां अधिकारी अपना CR बनाने के लिए आते हैं : सपना चौहान
नमस्ते कोरबा : कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद सपना चौहान ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा के प्रभारी मंत्री अरुण साव को एक पत्र लिखकर नगर निगम आयुक्त एवं नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है,
लोगों की इस बुनियादी जरूरत की ओर ध्यान देने तथा इस समस्या के निदान की दिशा में ठोस पहल करने से इनका कोई सरोकार नहीं है, ऐसा प्रतीत होता है कि कोरबा नगर निगम IAS के नए बेच के अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर बनकर रह गया है जहां अधिकारी सिर्फ अपना CR बनने के लिए आते हैं,
सपना चौहान ने लिखा है कि नगर निगम आयुक्त विभाग की एक मुख्य और जिम्मेदार अधिकारी है पर जमीनी सच्चाई से दूर उनका ध्यान सिर्फ अधिकारियों के साथ मिलकर उल्टे सीधे आदेश निकलने मात्र तक रह गया है, उन्होंने नगर निगम आयुक्त पर आरोप लगाया है कि उन्हें जनप्रतिनिधियों के फोन उठाने तक की फुर्सत नहीं है तथा छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाना जैसे उनका शौक बन गया है,
उन्होंने उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री के आदेश कर जिक्र करते हुए कहा कि आपके आदेश के अनुसार कम से कम 4 दिन सभी निगम क्षेत्र के आयुक्त को निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा करने और जन समस्याओं से रूबरू होने के लिए जाना चाहिए और उन समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का प्रयास करना चाहिए परंतु कोरबा नगर निगम में वर्तमान नगर निगम आयुक्त शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपने मनमानी करते नजर आ रही है,
उनकी कार्यशैली से स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ने लगा है कि कोरबा नगर निगम मैं इनके द्वारा कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों व सम्मानित एवं जिम्मेदार पदाधिकारी की अपेक्षा की जा रही है, एवं वर्तमान में निगम द्वारा आयोजित किसी भी भूमि पूजन अथवा लोकार्पण जैसे कार्यक्रमों में उनके नाम का उल्लेख तथा फोटो भी नहीं दिए जा रहे हैं, इस पत्र के माध्यम से कोरबा निगम क्षेत्र के आम नागरिक राज्य सरकार उम्मीद करते हैं कि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो सही तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिनकी वजह से आम जनों को भविष्य में इस तरह से परेशानियों का सामना फिर से ना करना पड़े,