नगर निगम के पानी टैंकर पर कॉलोनी के लोगों ने किया कब्जा, लोगों ने आरोप लगाया निगम के अधिकारी अपने व्यक्तिगत मकान में कर रहे हैं पानी की सप्लाई, मामला डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड का
नमस्ते कोरबा :एक तरफ शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कुछ अधिकारी अपने व्यक्तिगत मकान में नगर निगम की टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं,
स्थानीय राजेंद्र प्रसाद नगर में नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का मकान स्थित है, इस मकान के लिए उन्होंने नगर निगम के टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई का आदेश अपने अधीनस्थ को दिए जिसकी जानकारी कॉलोनी के लोगों को मिलने पर उन्होंने पानी टैंकर को अपने कब्जे में लेकर इसका विरोध किया और अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई,
कॉलोनी में निवासरत लोगों ने कहा कि नगर निगम में इतनी अंधेर गर्दी हो गई है कि लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी अपने मकान पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, हद तो तब हो गई जब एक बाल्टी पानी मांगने पर भी टैंकर चालक ने पानी नहीं दिया,
वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि निखिल शर्मा ने कहा कि पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई बंद है और नगर निगम के अधिकारी द्वारा इस तरह अपने मकान पर पानी की सप्लाई करना सरासर गलत है, इसकी जानकारी नगर निगम आयुक्त को दी जाएगी और इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी,
इस संबंध में नगर निगम के जलापूर्ति अधिकारी से जब चर्चा की गई तो उन्होंने इस पर अभिज्ञता जाहिर की और कहा कि अगर ऐसा है तो मैं जांच करवाता हूं, पानी की सप्लाई के संबंध में अधिकारी ने बताया प्लांट में तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है और दोपहर तक पूरे शहर में जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.