नमस्ते कोरबा ::नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 25 अंबेडकर भवन के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित आवासगृहों के समीप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन निगम द्वारा किया गया था, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की 25 महिला हितग्राहियों को उनके आवासगृहों के आबंटन पत्र प्रदान किए तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, इस मौके पर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है, कहा गया है कि जहां नारी पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं, उन्होने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं का सम्मान करना एवं उनकी भावनाओं को आदर देना हमारी परम्परा रही है।