नमस्ते कोरबा ::जिले में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच मौजूदा स्थिति बेहद संवेदनशील है जबकि लोगों के मन से कोरोनावायरस का डर चला गया है बेफिक्री में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही है पूरे देश में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं कोरबा में भी पूरी तरह संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है संक्रमण को नियंत्रित करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन जिलेवाशी कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं स्वास्थ्य विभाग का भी कहना है कि लोगों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं करने से स्थिति बिगड़ सकती है यदि इसमें सुधार नहीं आया तो आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं पिछले साल भी फरवरी के बाद मार्च में कोरोना की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हुई थी इसके बाद भी लोग खतरे को नजरअंदाज कर अपनी व परिवार की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं

कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज होने लगी है. महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में तमाम प्रयासों के बावजूद स्थिति बेकाबू होती जा रही है. देशभर से कोरोना के 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 108 की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसके बाद देश में अब कोरोना के कुल मामले 1 करोड़,11 लाख 92 हजार 88 हो गए हैं. जबकि, कोरोना का इलाज करवाकर अब तक 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 57 हजार 656 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं देश में अभी भी कोरोना के 1 लाख 80 हजार 304 सक्रिय मामले हैं.