Thursday, October 16, 2025

रस्सियों के सहारे अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट,नगर निगम ने कराया था निर्माण

Must Read

रस्सियों के सहारे अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट,नगर निगम ने कराया था निर्माण

नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर में भी शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर पर कुछ माह पूर्व नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण को बढ़ावा देते हुए घंटाघर में आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया था, जिसका संदेश यह था के कोरबा शहर के नागरिक कोरबा को प्यार करते हैं पर अब इस सेल्फी प्वाइंट को देख ऐसा नहीं लग रहा के लोग अपने क्षेत्र जहां वे रहते हैं को प्यार करते है ,

Read more:- Korba braking :- बुधवारी बाजार के होटल में सिलेंडर फटा,आग लगने से पास की दुकानें जलकर स्वाहा

यहां लोग आकर अपने परिजनों दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए तत्पर रहते थे एवं अपने दूर रहने वाले परिवार एवं मित्रों को इस प्वाइंट के साथ सेल्फी लेकर भेजते थे पर अब कुछ माह के अंतराल में ही यह जगह सेल्फी प्वाइंट से होर्डिंग प्वाइंट में परिवर्तित हो गया,

जिसके कारण महज कुछ माह के भीतर ही लाखो रुपए की लागत से बने सेल्फी प्वाइंट जो की निगम द्वारा सौंदर्य की दृष्टिकोण से घंटाघर में बनवाया गया था अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है, न तो इस सेल्फी प्वाइंट का लाइट जलता है और न ही आई लव कोरबा अपने पूर्ण अस्तित्व में है,

इसमें बने फव्वारे शायद ही महीने भर चलें हो साथ ही यदि सफाई की बात किया जाए तो शायद ही इस जगह की सफाई होती होगी, ज्ञात हो के निगमायुक्त द्वारा सभी जोन अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवैध निर्माण एवं सफाई को लेकर सचेत रहने की बात कही गई है पर यहां की व्यवस्था देख नहीं लगता की इस विषयों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी का ध्यान जाता होगा अब देखना होगा की क्या निगम द्वारा लाखों रुपए लागत से बनाए गए आई लव कोरबा सेल्फी प्वाइंट को बचाया जाता है या फिर शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर में लगे घड़ी की तरह आई लव कोरबा भी लापरवाही की भेंट चढ़ जाएगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -