Wednesday, October 15, 2025

अप्पू गार्डन की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया आयुक्त ने, घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सभी एहतियाती कदम उठाने के दिए निर्देश

Must Read

अप्पू गार्डन की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया आयुक्त ने, घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सभी एहतियाती कदम उठाने के दिए निर्देश

नमस्ते कोरबा : रविवार को सी.एस.ई.बी. चौक स्थित विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) में उत्पाती युवकों द्वारा घटित की गई घटना को संज्ञान में लेते हुए निगम द्वारा पुलिस को इन युवाओं व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा गया है। वहीं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना की पुनरावृत्ति न हों, इस हेतु सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने तथा सुरक्षा व्यवस्था और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों की सुविधा हेतु विवेकानंद उद्यान में वेव्हपूल का संचालन विगत कई वर्षो से सुचारू रूप से किया जा रहा है, वेव्हपूल दो पालियों में संचालित होता है प्रथम पाली में परिवार एवं महिलाओं के लिए तथा द्वितीय पाली में पुरूष वर्ग के लिए संचालित करने की व्यवस्था की गई है।

उत्पाती युवकों पर कार्यवाही करने निगम ने पुलिस को लिखा पत्र

रविवार 12 मई को अन्य दिवसों की भांति वेव्हपूल का संचालन सुचारू रूप से चल रहा था, प्रथम पाली समाप्त होने के पश्चात दूसरी पाली का संचालन पुरूष वर्ग के लिए प्रारंभ कर दिया गया था, इसी बीच सैकड़ों की संख्या में उत्पाती युवकों एवं असामाजिक तत्व उद्यान की बाउण्ड्रीवाल को फांद कर अंदर घुसे तथा आपस में लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच करते हुए मारपीट व उद्यान में तोड़फोड़ करने लगे,

घटना के समय पुलिस का एक जवान सहित निगम के तीन गार्ड व अधिकारी कर्मचारी संभाल रहे थे व्यवस्थाएं, सैकड़ों की संख्या में उत्पाती युवक बाउण्ड्रीवाल फांद कर घुसे गार्डन में

उद्यान में उपस्थित पुलिस का एक जवान सहित निगम के तीन गार्ड युवाओं को संभालने की कोशिश की किन्तु युवाओं की तादात सैकड़ों में थी। घटना को देखते हुए उद्यान की व्यवस्था संभाल रहे सहायक अभियंता श्री विपिन मिश्रा ने तत्काल घटना की सूचना सी.एस.ई.बी.पुलिस चौकी को दी, सूचना पाकर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा उत्पाती युवकों को वहॉं से खदेड़ा, स्थिति को सामान्य कराया।

Read more,:- The Burning Car:-चलती कार में भीषण आग,आग में जिंदा जलने से शिक्षक की मौत

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -