उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने घंटाघर चौक पर निशुल्क शरबत वितरण का किया शुभारंभ
नमस्ते कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने घंटाघर चौक स्थित तुलसी कलेक्शन परिसर के समीप निशुल्क शरबत वितरण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने राहगीरों को शरबत का वितरण किया। मंत्री श्री देवांगन ने बताया की गर्मी के दिनों में लोगों की सेवाभाव से शरबत का वितरण प्रारंभ किया गया है। ताकि ग्रीष्म ऋतु में प्यासे राहगीरों को राहत मिल सके।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र पाटनवार, रजनीश देवांगन, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा,कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, योगेश मिश्रा, युगल कैवर्ट, यासीन अंसारी, धनेश्वर सिदार समेत अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।