Friday, March 14, 2025

बजरंग दल छुरी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ मांस काटते लोगो को पकड़ा गया 

Must Read

बजरंग दल छुरी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ मांस काटते लोगो को पकड़ा गया

 

कोरबा कटघोरा प्रखंड के छुरीकला नगर के समीप ग्राम बिसनपुर के सालिक राम युवक अपनी पत्नी मुन्नी बाई एंव एक अन्य महिला के साथ मृत जानवर को काटते बंजरग दल के कटघोरा प्रखंड संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत अपने टीम के साथ रंगे हाथों पकड कर कटघोरा पुलिस के हवाले किया तथा जानवर को काटने की औजार जब्त की गई है । जिसकी जांच कटघोरा पुलिस कर रही है ।

घटना गुरुवार दोपहर की है बिसनपुर मे रहने वाला एक युवक ने जानवर बिमार होने की सूचना बजरंग दल के प्रखंड सयोजंक नरेंद्र सिंह राजपूत को दी गई बजरंग दल टीम पहुचने से पहले जानवर की मौत हो गई , जिसे दफन के लिए जानवर को गांव से बाहर मैदान मे रख कर ट्रेक्टर व खोदाई के लिए जेसीबी व्यवस्था मे निकल गये , वापस ट्रेक्टर ले कर लौटने पर ग्राम बिसनपुर के सालिक राम और पत्नी मुन्नी बाई और एक अन्य महिला तीनों मिलकर मृत जानवर की कटाई कर मांस निकाल रहे थे बजरंग दल की टीम यह देखकर चौक गये और तुरंत जानवर काटने की सूचना बजरंग दल प्रखंड संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कटघोरा थाने मे दी गई कटघोरा थाने से पुलिस पहुचकर सालिक राम और पत्नी मुन्नी बाई और एक अन्य महिला व जानवर काटने की औजार सहित पकडकर थाने ले जाने के बाद जहां तीनों पर कार्यवाही की गई ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -