Friday, February 14, 2025

*कोरबा : कोरबा से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के बिगड़े बोल.. स्वीकार किया 3 साल हमने काम नहीं किया, 2 सालों में 111 काम किये… सवाल मगर कहां?*

Must Read

*कोरबा : कोरबा से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के बिगड़े बोल.. स्वीकार किया 3 साल हमने काम नहीं किया, 2 सालों में 111 काम किये… सवाल मगर कहां?*

Namaste Korba : कोरबा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत द्वारा सतरेंगा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जहां सांसद ज्योत्सना महंत अपने उद्बोधन में स्वीकार किया कि हमने 3 सालों तक काम नहीं किया लेकिन 2 सालों हमने लोकसभा क्षेत्र में 111 काम किये हैं। लेकिन सवाल यहां यह है कि सांसद महोदया जी ने 111 काम की बात तो कर रही हैं लेकिन वो काम कहां और क्या काम किया है यह लोगों की जानकारी में नहीं हैं।

ज्योत्स्ना महंत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दम भरते हुए कहा कि कांग्रेस एक संगठन के रूप में काम करता है और हमने इस बार कोरबा जिले की चार विधानसभा में 1 विधानसभा में जीत दर्ज की लेकिन महोदया यह भूल गई कि जिले की तीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीट गवा दी है और जिसमे उनके चहेते जयसिंह अग्रवाल भी शामिल हैं। कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे यह साबित होता है कि इस बार लोकसभा का चुनाव में कांग्रेस के खतरे में लग रही है इसलिए सांसद महोदया जी अपनी हार स्वीकार करते हुए अपने 5 सालों के कार्यकाल की नाकामी को बोल बैठी।

कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता है और उनके जनसम्पर्क कार्यक्रम में लोगों का भारी समर्थन मिलता दिख रहा है। शायद उनकी लोकप्रियता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली व उनकी रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

यह सब देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं की कहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अपने पार्टी में चल रहे गुटबाजी, कांग्रेसियों के लगातार भाजपा प्रवेश और भाजपा के पूरे देश में लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता से कहीं विचलित तो नहीं हो गई है । और यदि अगर ऐसा है तो कही इसका नुकसान उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना ना पड़े ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,000SubscribersSubscribe
Latest News

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली नमस्ते कोरबा :- जनपद सदस्य प्रत्याशी...

More Articles Like This

- Advertisement -