Friday, March 14, 2025

शिवधारा में ट्रैकिंग कर पहाड़ी कोरवा समुदाय की सेवा की यूथ हॉस्टल ने

Must Read

शिवधारा में ट्रैकिंग कर पहाड़ी कोरवा समुदाय की सेवा की यूथ हॉस्टल ने

नमस्ते कोरबा। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया कोरबा इकाई छत्तीसगढ़ ने 14 जनवरी 2024 को 125 प्रतिभागियों के साथ कोरबा सतरेंगा मार्ग पर शिव धारा में अपना सबसे बड़ा कार्यक्रम ट्रैकिंग और प्रशिक्षण आयोजित किया।

कार्यक्रम का संचालन संदीप सेठ के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पीएल मिरेंद्र, त्रिभुवन, शैलेन्द्र नामदेव और सतीश शुक्ला का सहयोग रहा। इस स्थान का नाम *शिव धरा* कोरबा यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन द्वारा रखा गया है।

शैलेश शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर और रायपुर इकाई के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नदी में ट्रैकिंग, शेर की गुफा देखना, कैम्पिंग, पेड़ों के बीच झूलना, खेल, प्रश्नोत्तरी, स्वादिष्ट भोजन, प्रमाण पत्र वितरण आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंच संचालन कल्पना,मालती, शिव कुमारी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती और श्री हेमन्त सचदेवा मुख्य अभियंता डीएसपीएम( YHAI कोरबा इकाई संरक्षक ) और विशिष्ट अतिथि राजेश मिश्रा, पत्रकार उपस्थित थे। उन्होंने ट्रेकर्स को फ्लेग ऑफ किया और शुभकामनाएं दी।

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मकर संक्रांति के अवसर पर पहाड़ी कोरवा परिवार के लोगों को कपड़े, स्टेशनरी, अनाज, धनराशि और मिठाइयाँ भी वितरित कीं। आर. श्रीधर, कुसुम ताम्रकार, सुमन सेठ, एम आर पति, आर शर्मा, एम मिश्रा, एएस तोमर विकास, गुप्ता, बी राजपूत, ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया ।।

Read more:-शिव महापुराण कथा के छठवें दिवस पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल कथा स्थल पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लिया

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -