Friday, March 14, 2025

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने कोरबा के रामपुर से साइकिल पर निकल पड़े दिलेश्वर पटेल

Must Read

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने कोरबा के रामपुर से साइकिल पर निकल पड़े दिलेश्वर पटेल

नमस्ते कोरबा। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है, ऐसे में श्रीराम भक्तों में उत्साह के साथ उनके हौसले भी दिखाई दे रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में इस ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश के कई लोग अयोध्या की ओर अभी से ही रूख करने लगे हैं। ऐसा ही एक दृश्य कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड से निकलकर सामने आया है।

यहां करतला विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत व विधानसभा रामपुर के 20 वर्षीय दिलेश्वर पटेल अपनी जन्मभूमि रामपुर से साइकिल पर रामनाम की अलख जगाते हुए आज सुबह 09 बजे से निकल चुके हैं। वे करीब 12 दिन का सफर तय कर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेंगे और 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

दिलेश्वर ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की आस लगाए बैठे थे। यह आस उनकी जल्द ही पूरी होगी। कई लोग ट्रेन से जा रहे हैं लेकिन मैंने साइकिल से यह यात्रा पूरी करने की ठानी है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जी मेरे दिल में बसे हुए हैं, दिल के सहारे उनके मंदिर तक मैं पहुंच जाऊंगा।

Read more:-कोरबा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की बदलेगी तस्वीर,जर्जर भवनों का होगा कायाकल्प,कलेक्टर ने डीईओ, सीएमएचओ और डीपीओ से मांगी जानकारी

प्रभु श्री राम का बुलावा आ गया है इसलिए अब मुझे हर हाल में अयोध्या जाना है। भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक दृश्य को देखना हर हिंदू का एक सपना है। इसीलिए मैं अपने घर से अयोध्या साइकिल से जा रहा हूँ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -