Thursday, October 23, 2025

हसदेव अरण्य क्षेत्र के खिलाफ में अनोखा प्रदर्शन.डब्बे में पेड़ डालकर एव ऑक्सीजन मास्क लगाकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन,साथ किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन…!

Must Read

हसदेव अरण्य क्षेत्र के खिलाफ में अनोखा प्रदर्शन.डब्बे में पेड़ डालकर एव ऑक्सीजन मास्क लगाकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन,साथ किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन…!

नमस्ते कोरबा:- युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में अडानी के खदान हसदेव अरण्ड क्षेत्र में हो रहे पेड़ो की कटाई के विरोध में कोरबा में अनोखा आंदोलन करते हुए डब्बे में पेड़ को डालकर उसमे ऑक्सीजन मास्क लगाकर राज्य एव केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टीपीनगर चौक में पुतला फूंका इस दौरान जमकर पुतला के लिए पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई….!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा जा रहा है की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अपने प्रिय मित्र अडानी को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन क्षेत्र को खत्म करने की कोशिश हसदेव क्षेत्र के जंगलों को काटकर किया जा रहा है पूर्व में हमारे कांग्रेस सरकार द्वारा पेड़ कटाई पर रोक लगा दिया गया था परंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आयी लाखो की संख्या में पेड़ो की कटाई पुनः प्रारम्भ कर दिया गया और बड़े ही दुर्भाग्य की बात है की पेड़ो की इस कटाई से एक बहुत बड़ा क्षेत्र खत्म हो जाएगा जिसका प्रभाव आसपास के जंगली जानवरों,आमजनो सभी को भोगना पड़ेगा अनेको संगठनों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है परंतु केंद्र एव राज्य सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही है आख़िर कब इस सरकार की आंख खुलेगी ग्रामीण से लेकर सभी विरोध में है परंतु सरकार के द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपने मित्र अडानी को फायदा पहुचाने के लिए कार्य किया जा रहा है….!

इसी तारतम्यता में आज विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस द्वारा अडानी के खदान हसदेव अरण्ड क्षेत्र में हो रहे पेड़ो की कटाई के विरोध में कोरबा में अनोखा आंदोलन करते हुए डब्बे में पेड़ को डालकर उसमे ऑक्सीजन मास्क लगाकर राज्य एव केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टीपीनगर चौक में पुतला फूंका साथ ही साथ यह मैसेज देने की कोशिश की गई कि आमजनो सभी को इस आंदोलन में उतरना पढ़ेगा क्योकि यह सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है और आने वाले समय मे ऐसे ही ऑक्सीजन के लिए घूमना पड़ेगा इस लिए पहले रोक लगा दिया जाए इस दौरान जमकर पुतला के लिए पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई….!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव,एनएसयूआई जिला महासचिव जुनैद मेमन,दिवाकर राजपूत,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर चंद्रा,विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,बबलू मारवा एव मुकेश सिंह उसरवर्षे ने भी हसदेव अरण्य क्षेत्र में बन रहे खदान एव पेड़ो की कटाई का विरोध किया एव मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है…!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,पूर्व ज़िला सचिव शुभम महंत,आदिल ख़ान,द्वारिका देवांगन, पूर्व पार्षद प्रत्याशी अर्जुन सिंह,सुमित यादव,प्रमोद काकरे,गुलसंदीप,मनीष कँवर,अमरनाथ पटेल,सागर दास,सूरज नेताम,धनंजय राठौर,प्रवीण कँवर,सुरेश चौहान,रोहन चौहान,सागर चौहान,रुपेश चौहान,पुष्पेन्द्र चौहान,विमल चौहान,कुणाल चौहान,शिवा चौहान,अनिकेत यादव,कैफ़ ख़ान,राहुल यादव,गौरव सारथी,तुलसी चौहान,बँटी शर्मा,अनिकेत,दीपक बरेठ,सूर्यभान,और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे….!

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियां के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियां के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व...

More Articles Like This

- Advertisement -