दीपों से जगमागाती कोरबा की धरती और सतरंगी आतिशबाजी के साथ,रोशनी के सागर में हर तरफ उत्साह उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व
NAMASTE KORBA :- प्रकाश पर्व दीपावली में टिमटिमाते दीपों से जगमागाती धरती और सतरंगी आतिशबाजी की खूबसूरत जुगलबंदी ने रात को रोशन कर दिया। रोशनी के सागर में हर तरफ उत्साह उमंग और उल्लास में सभी मग्न रहे। नगर के घर-घर प्रतिष्ठानों में शुभ मुहुर्त पर सुख समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का पूजन हुआ।
दीपों का उज्जवल प्रकाश पूरे मुख्यमार्ग में आकर्षण का केंद्र रहा। दीपावली की सुबह से ही नगर के घरों दुकानों में साज सज्जा के साथ मनमोहक रांगोलियां सजी। शाम होते ही नगर व ग्रामीण अंचल रोशनी से नहा उठा। दीपों और झालरों की झिलमिल छठा देखते ही बन रही थी। शाम से शुभ महुर्त में घरों में भगवान गणेश लक्ष्मी की विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
दीपावली में गए कपड़ों से सजे धजे नन्हे बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। पूजा के बाद पटाखे फोड़ने की जल्दबाजी में आतुर बच्चे पूजा जल्दी करने के लिए मचलते रहे। घरों में साफ-सफाई के साथ व्यापक तैयारियों के साथ मां लक्ष्मी का पूजन धूमधाम से हुआ। नगर में चारों तरफ से हुई रंगबिरंगी आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया।
दीपावली पर पटाखे फोड़े जाने की अवधि रात आठ बजे से दस बजे तक निर्धारित कर दी थी ।इसके बावजूद पटाखे देर रात बारह बजे तक क्षेत्र में पटाखे फूटते रहे ।अनुमान के मुताबिक इस बार दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री ने अपने पिछले तमाम रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिये ।