Thursday, July 31, 2025

टाटा शो रूम के बाजू में संचालित मोटर गैरेज में लगी भीषण आग, दो कार जलकर खाक

Must Read

टाटा शो रूम के बाजू में संचालित मोटर गैरेज में लगी भीषण आग, दो कार जलकर खाक

NAMASTE KORBA : टीपी नगर स्थित टाटा शो रूम के बाजू में संचालित मोटर गैरेज में भीषण आग लग गई। पुलिस व नगरसेना के दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना में मरम्मत के लिए पहुंची दो कार तो जलकर खाक हो गई, लेकिन उनकी तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।

सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत वाल्मिकी अटल आवास में रोशन महंत निवास करता है। वह टीपी नगर स्थित टाटा शो रूम के बाजू में रोशन गैरेज का संचालन करता है। इस गैरेज में कार सहित अन्य चार पहिया में सुधार का काम किया जाता है। रोशन प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को पूरे दिन काम करता रहा। इसके बाद वह गैरेज बंद कर घर चला गया। देर रात मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर गैरेज में पड़ी तो उनके होश उड़ गए। दरअसल गैरेज से धुएं के साथ आग की लपट निकल रही थी

इस आग ने गैरेज में खड़ी चार पहिया वाहनों को चपेट में लेना शुरू कर दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने आग की भीषणता को देखते हुए नगर सेना के दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही अपनी टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद नगर सेना के दमकल कर्मी मौके पर जा पहुंचा।

उन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दो कार जलकर खाक हो चुकी थी। यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो सुधार के लिए पहुंची चार पांच अन्य वाहन पर चपेट में आ सकते थे। आग के फैलने से बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। बहरहाल पुलिस व दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण अनहोनी टल गई है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Read also :- भाजपा के महतारी वंदन योजना पर चला निर्वाचन आयोग का डंडा, आयोग के डर से फॉर्म भरवाकर फेंक दे रहे भाजपाई, रिस्दी से आयोग ने किया जप्त

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सांप की तरह ज़मीन पर रेंगते दिखे श्रद्धालु, नागपंचमी पर गिधौरी में दिखी भक्ति की अनोखी तस्वीर

सांप की तरह ज़मीन पर रेंगते दिखे श्रद्धालु, नागपंचमी पर गिधौरी में दिखी भक्ति की अनोखी तस्वीर नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -