Saturday, March 15, 2025

सी-विजील एप के जरिए चुनाव के दौरान आपके आसपास किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो आप सीधे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करें

Must Read

सी-विजील एप के जरिए चुनाव के दौरान आपके आसपास किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो आप सीधे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करें

नमस्ते कोरबा :- इस चुनाव के दौरान आपके आसपास किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो आप सीधे इसकी शिकायत अब चुनाव आयोग से कर सकेंगे और आपकी पहचान भी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी. आपकी शिकायत को पुख्ता पाया गया तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई भी की जाएगी, चुनाव आयोग के इस ऐप के जरिए ऐसा कर सकेंगे. तो चलिए आपको ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं.

सी-विजिल भारत के चुनाव आयोग का एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है. एक साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है. उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है. प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जाती है और 100 मिनट की समयावधि में की गई कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाता है. और सबसे खास बात यह है कि इसमें शिकायतकर्ता का कोई भी विवरण का खुलासा नहीं होगा और यह पूरी तरह से गोपनीय रहेगा.

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सी विजिल एप को इंस्टॉल करना है, इसमें लॉगिन करने के बाद शिकायत करने के लिए पहले से ही आपके सामने कई ऑप्शन होंगे, जिसमें पैसे बांटना, शराब बांटना, पोस्टर / बैनर बिना अनुमति, आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन, धमकी, वाहन या बिना अनुमति के काफिले, पेड न्यूज, संपत्ति का विरूपण, मतदान के दिन मतदाताओं का परिवहन, मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर प्रचार यह सब पहले से ही दिया गया होगा. आप इनमें से एक ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,240SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा जिले में रंग पर्व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,पूरे जिले में कलेक्टर व एसपी की रही मुस्तैद नजर

कोरबा जिले में रंग पर्व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,पूरे जिले में कलेक्टर व एसपी की रही...

More Articles Like This

- Advertisement -