पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बाद भी दो महिलाओं से चैन की लूट
नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा) :- नवरात्रि का पर्व एवं जिले में आचार संहिता लगने से हर चौक चौराहे पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है ताजा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां दो महिलाओं से अज्ञात लोगों ने चेन स्नेचिंग की घटना का अंजाम दिया है,
पहला मामला 100 सैया चिकित्सालय के पास का है जहां दो महिलाएं पास के दुर्गा पंडाल से पूजा कर वापस आ रही थी एवं दूसरा मामला डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 2 के पास का है जहां महिला अपने घर के पास टहल रही थी महिलाओं के अनुसार एक मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे जिन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था उन्होंने पीछे से चेन खींच लिया घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दे दी गई है,