Thursday, January 22, 2026

उरगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

Must Read

नमस्ते कोरबा ::अंधे कत्ल के आरोपियों को लाकर हिकमत अमली से पुछताछ किया गया। जो दोनो उक्त व्यक्ति पुलिस को बार बार गुमराह करते रहे। किन्तु पुलिस के लगातार प्रयास से दोनो व्यक्ति टूट गये और बताये कि दिनांक घटना समय को मृतक सोनू कुमार से लिप्ट मांगकर उसके ट्रेलर में खरसिया से चांपा आ गये। चांपा आते हुये सोनू कुमार से अच्छी जान पहचान कर मोबाईल नंबर ले लिये औचांपा में मृतक सोनू कुमार के द्वारा कोयला खाली करने के बाद मोबाईल से संपर्क किये और मिलकर भटठी में शराब पीये। तीनों नशे में सोनू कुमार के ट्रेलर में कोरबा के लिये निकले,रास्ते में चांपा बेरियर के आसपास ड्राईवर सोनू कुमार के द्वारा मेरा पैसा अधिक लगा है।

खाने पीने में कहने पर मृतक सोनू और आरोपी प्रवेश मिश्रा तथा सूर्य प्रकाश का विवाद हो गया। इस दौरान प्रवेश मिश्रा ने ट्रेलर में रखे व्हील पाना से सिर में मारा और सोनू को अलग करके खुद ट्रेलर को चलाने लगा और ट्रेलर को लेकर मडवारानी के पहले ग्राम जमनीपाली के पास लाकर मृतक सोनू कुमार को नीचे उतार कर खेत में प्रवेश मिश्रा और सूर्यप्रकाश ने मिलकर व्हील पाना से दोनो मारे जिससे सोनू कुमार की मृत्य हो गयी। अपराध सबूत छुपाने के लिये व्हील पाना, और अपने कपड़े को छुपा दिये और मृतक का मोबाईल और 1500 रुपये लेकर भाग गये बताये। मेमोरेण्डम कथन, जप्ती, गवाहो के कथन आदि पर आरोपियों के विरुद्धअपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफतार कर विधिवत माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -