*सड़कों पर लग रहे दुकानों से शहर में लग रहा है जाम,निगम कर्मी 100 की रसीद काटने में व्यस्त*
नमस्ते कोरबा :- शहर के सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से लग रहे विभिन्न प्रकार के दुकानों से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है, शहर के मुख्य मार्ग में जिसको जहां जगह मिली वहां दुकान लगाकर बैठ गए हैं आगामी दिनों में त्योहार शुरू होने वाले हैं जिससे की सड़कों में भारी भीड़ होगी, पुराना कोरबा,ट्रांसपोर्ट नगर एवं कोसाबादी क्षेत्र में स्थिति ऐसी है कि नगर निगम द्वारा निर्मित फुटपाथ एवं पार्किंग क्षेत्र कहीं नजर नहीं आता क्योंकि इन पर दुकान लग रही है,
इन दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होनी चाहिए परंतु नगर निगम के जवाबदार अधिकारी दुकान लगाने की एवज में दुकानदारों को 100 की रसीद धमाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर रहे हैं, इन दुकानों पर सड़क पर लगने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है एवं शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जो की आने वाले दिनों में विकराल रूप धारण करेंगी और शहर के मुख्य मार्ग में पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा,