Monday, December 29, 2025

कोरबा का विकास पचा नहीं पा रहे हैं हितानंद अग्रवाल,सस्ती लोकप्रियता और अपनी साख बचाने के लिए लाए हैं अविश्वास प्रस्ताव : महापौर राज किशोर प्रसाद

Must Read

9कोरबा का विकास पचा नहीं पा रहे हैं हितानंद अग्रवाल,सस्ती लोकप्रियता और अपनी साख बचाने के लिए लाए हैं अविश्वास प्रस्ताव : महापौर राज किशोर प्रसाद

नमस्ते कोरबा :- कोरबा के नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा के पार्षदों को महापौर के खिलाफ 4 साल बाद याद आया कि महापौर निष्क्रिय है और शहर का विकास रुका हुआ है, इसलिए महापौर के खिलाफ भाजपा के 30 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है जिस पर कटाक्ष करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल अपनी साख बचाने के लिए ये स्टंट कर रहे है। उन्होंने कहा कि हितानंद अग्रवाल के खिलाफ उनके ही पार्टी के पार्षदो ने मोर्चा खोल कर अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए संगठन से कार्रवाई की मांग की थी।

महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में शहर में हो रहे लगातार विकास कार्यों की वजह से भाजपा संगठन एवं नगर निगम के भाजपा पार्षदों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाकर सस्ती राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नगर निगम के 67 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं,

फिलहाल महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद नगर निगम के गलियारे में राजनीतिक सरगर्मीं बढ़ गई साथ ही नगर जनों की निगाहें भी इस और टिकी हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी दिनों में क्या हीगा ?क्योंकि निगम में वार्ड है और अविश्वास प्रस्ताव पास हीने के लिए दो तिहाई मतलब 45 वौट चाहिए जबकि अभी भाजपा के पास केवल 30 पार्षद है जो सख्या बल पर्याप्ति नहीं है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अग्नि हादसे पर जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान,शॉर्ट सर्किट की आशंका,निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर उठाए सवाल

अग्नि हादसे पर जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान,शॉर्ट सर्किट की आशंका,निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर उठाए सवाल नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -