*नगर निगम के महापौर के खिलाफ विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
नमस्ते कोरबा :- कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ विपक्षी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने महापौर के कार्यकाल को नगर निगम में अब तक का सबसे सुस्त और भेदभावपूर्ण कार्यकाल बताया,

पार्षदों में महापौर पर वादों के विकास के लिए भेदभाव करने का आरोप लगाया सभी का कहना है कि महापौर के द्वारा शहर एवं बीजेपी पार्षदों के वार्ड के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,

महापौर केवल कांग्रेस पार्षदों के वार्डो पर ही ध्यान दे रहे हैं, शहर के विकास एवं भाजपा पार्षदों के वार्डो पर उनका कोई भी ध्यान नहीं है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हेतु 30 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर को दिया है,अब देखना यह होगा कि कलेक्टर कोरबा द्वारा इस पर किस प्रकार का निर्णय लिया जाएगा,







