Tuesday, December 30, 2025

*बालकों में हुआ भव्य हरेली तिहार का आयोजन* 

Must Read

*बालकों में हुआ भव्य हरेली तिहार का आयोजन*

नमस्ते कोरबा  :- गत वर्ष की भाँति खेती किसानी और हरियाली को समर्पित हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक परंपरा और गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा वर्ष का पहला त्यौहार हरेली का आयोजन रामलीला मैदान, बालको में आमजन सहयोग से सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति द्वारा कराया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के सेक्टर 5 के देवस्थल हनुमान मंदिर प्रांगण से नगर के देवी देवताओं के पूजा पाठ के साथ किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी तथा कृषि औजारों की एक मनोरम झांकी साज सज्जा के साथ करमा दल के रंग-बिरंगे और संगीतमय पारंपरिक नृत्य के अगुवाई में निकला आम जन समूह की उपस्थिति में यात्रा रामलीला मैदान, बालको के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा उसके पश्चात सोनगुड़ा के बैगा द्वारा हल, फावड़ा, गैती आदि कृषि औजारों तथा छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा पाठ लोक विधि विधान से नगर के वरिष्ठतम सदस्य  रीखीराम जयसवाल तथा अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न करा श्रीफल तोड़कर तथा पारंपरिक पकवान गुड़ का चीला अर्पित कर छत्तीसगढ़ महतारी से हमारे बालको नगर के खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की गई उसके पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसे सभी ने अपने स्थान पर खड़े हो कर सम्मान दिया

*क्षेत्रीय लोक कलाकारों खेल प्रेमियों के लिए बना मंच*

बालको क्षेत्र तथा आसपास के गाँव में निवास करने वाले कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक गीत संगीत और छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य का प्रस्तुतीकरण मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया साथ ही पारंपरिक खेल कूद का आयोजन समिति के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से गेड़ी दौड़, नारियल फेक और मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया सभी नगर वासियों ने भाग लेकर आनंद उठाया जिन प्रतियोगिताओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम के दौरान महिला स्व सहायता समूह समितियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट पकवान जैसे फरा, चीला, खुर्मी, कुसली,अरसा, गुजा, बोबरा, अनरस, बरा, गुरहा भजिया, चौसेला तथा बड़ी, बिजोरी, पापड़ आदि पकवानों का आम जन ने आनंद उठाया आयोजन समिति की तरफ से खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया तथा संध्याकालीन लगभग 7:00 बजे जांजगीर के सांस्कृतिक लोक कला मंच सोनहा सुरता की रंगारंग प्रस्तुति जिसमें छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी  सूरज श्रीवास एवं लक्ष्मी करीयारे तथा उनके साथियों के मनोरम प्रस्तुतीकरण से आम जनमानस का मन हिलोरे मारने लगा और सभी ने छत्तीसगढ़ के वैभवशाली रंग-बिरंगे परंपरा और रीति-रिवाज, कला संस्कृति, तीज त्यौहार के सारे दृश्य को एक मंच पर जीवंत होते हुए देखा और सभी ने उसकी हृदय से प्रशंसा की

*कार्यक्रम में पहुँचे जनप्रतिनिधि गण*

कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल उनके साथ महापौर राज किशोर प्रसाद  कोरबा महापौर भी छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना कर मंत्री ने अपने उद्बोधन में समिति के प्रयासों की बड़ाई की साथ ही भवानी मंदिर के हरेली आयोजन का सबको नेवता दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किए जा रहे लोक सांस्कृति को बढ़ावा देने के कार्य और किसान और किसानी के प्रगति के प्रयासों को बताकर प्रशंसा की हरेली त्यौहार आयोजन के लिए उन्होंने 25000/- रुपए नगद सहयोग की घोषणा की तथा उनके साथ पहुँचे  राजकिशोर प्रसाद  ने स्वयं के तरफ से तत्काल 10000/- रुपये सहयोग राशि प्रदान किया उसके बाद मंत्री जी ने नारियल फेका कर, गेड़ी चढ़कर तथा व्यंजनों को चख कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया उनके साथ नगर के कांग्रेस दल के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रह

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्हितानंद अग्रवाल  कार्यक्रम में अपने सहयोगी जनों के साथ पहुंचे उन्होंने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा नगर निगम के समान्य सभा में इस आयोजन के लिए बजट के प्रवाधान हेतु प्रयास करने की बात कही, लोक उत्सव को बढ़ावा देने के लिए समिति द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए सार्वजनिक रैली आयोजन समिति की प्रशंसा की

श्याम नारायण सोनी अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने कहा कि इस तरह के लोक अस्मिता और गौरव से जुड़े आयोजन उनके हृदय से काफी करीब हैं और वह ऐसे आयोजन में शामिल होने के लिए उत्साहित रहते हैं उन्होंने समिति के सदस्यों के एकजुटता की सराहना की और कार्यक्रम में मुख्य रूप से सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण, सहयोगी सभी बालकोकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य गण क्षेत्र के सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक पृष्ठ भूमि से जुड़े विशिष्ट एवं आमजन परिवार सहित उपस्थित रहे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

नारी शक्ति, भक्ति और संस्कार का महासंगम, 3100 महिलाओं के महामंगल पाठ से अमर हुआ उत्सव

नारी शक्ति, भक्ति और संस्कार का महासंगम, 3100 महिलाओं के महामंगल पाठ से अमर हुआ उत्सव नमस्ते कोरबा :- ऊर्जा...

More Articles Like This

- Advertisement -