Friday, March 14, 2025

स्कूल में मांस और मदिरा का करते थे सेवन, विडियो हुआ वायरल, प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक निलंबित

Must Read

स्कूल में मांस और मदिरा का करते थे सेवन, विडियो हुआ वायरल, प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक निलंबित

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले के मरवाही विकास खंड में शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी एवं पार्टी करने के मामले में शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, मरवाही के झिरनापोड़ी गांव प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक दुलार सिंह कुशराम और पिपरिया प्राथमिक शाला सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे दोनों ने पार्टी की थी। पिछले दिनों दोनों शिक्षकों ने झिरनापोड़ी प्राइमरी स्कूल परिसर में बने रसोई कक्ष में मांस और मदिरा का सेवन किया था। उन्हें ऐसा करते हुए गांव के ही लोगों ने देख लिया था। इस मामले का वीडियो भी स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हो रहा था। उसी दौरान ग्रामीणों ने शराबखोरी और मुर्गा पार्टी का वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दिखाया और आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

वही ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों शिक्षक आए दिन स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करते थे। उन्हें समझाने की कई बार कोशिश की गई। लेकिन वे सुनने को तैयार ही नहीं रहते थे। इन शिक्षकों के द्वारा स्कूल में इस तरह शराब पीने से बच्चों पर उसका क्या असर पड़ेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की गई। 21 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर जांच कर स्कूल के प्रधान पाठक दुलार सिंह और सरजू सिंह को अब निलंबित कर दिया है।

ऐसा ही मामला इसके पूर्व पेंड्रा में सामने आ चुका है, जहां एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर शहर में कार चला रहा था और पकड़े जाने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अनैतिक टिप्पणी करने लगा जिसके खिलाफ भी शिक्षा विभाग से उपसंचालक बिलासपुर के द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई। बहरहाल शिक्षा के मंदिर में शिक्षा देने वाले कर्मचारियों के द्वारा इस प्रकार का कार व्यवहार शिक्षक समाज को शर्मसार कर रहा है।

*संवाददाता : सुमित जालान*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -