Friday, March 14, 2025

कोरबा के युवक की मार्मिक अपील मदद कर बचा लीजिए मेरी जान,युवक की दोनों किडनी हो चुकी है खराब

Must Read

कोरबा के युवक की मार्मिक अपील मदद कर बचा लीजिए मेरी जान, युवक की दोनों किडनी हो चुकी है खराब

नमस्ते कोरबा  :- जिले के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणवन तालाब के समीप रहने वाले एक परिवार अपने 25 वर्षीय बेटे की दोनों किडनी फेल होने की सूरत में बेहद विकट परिस्थितियों से घिर चुका है. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद बदहाल होने के चलते भी लाडले के उपचार के लिए भारी-भरकम खर्च इस परिवार के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं, परिवार के मुखिया ने बताया कि उसके 25 वर्षीय बेटे छवि दास को पिछले वर्ष तकलीफ होने पर शहर के एक नामी चिकित्सक के पास दिखाया गया जहां साल भर इलाज करने के पश्चात डॉक्टर ने बताया कि दोनों किडनी खराब हो चुकी है और उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया जहां से परिजनों ने रायपुर बिलासपुर सभी जगह इलाज कराया, लेकिन कहीं से आराम नहीं पड़ा अब घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रोजी मजदूरी करके अपना घर चला रहे हैं लेकिन युवक के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो जाने के कारण अब परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है,

अब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि युवक का इलाज करा पाना संभव नहीं दिख रहा है इलाज में मदद के लिए परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,जिला कलेक्टर सहित शहर के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है, परिवार के सभी सदस्यों ने कोरबा के समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से मदद करने की गुजारिश की है जिससे कि युवक का इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -